Header Ads

  • Breaking News

    बहुत ही शिक्षाप्रद कहानी ( नोकरी करने वालो के लिए महत्वपूर्ण बातें )





    इस कहानी पर ध्यान दें ओर पूरा पड़े 


    एक गिलहरी रोज अपने काम पर समय
    से आती थी और अपना काम पूर्ण मेहनत
    तथा ईमानदारी से करती थी !
    गिलहरी जरुरत से ज्यादा काम कर के
    भी खूब खुश थी क्यों कि उसके मालिक .......
    जंगल के राजा शेर नें उसे दस बोरी अखरोट
    देने का वादा कर रखा था !

    गिलहरी काम करते करते थक जाती थी
    तो सोचती थी कि थोड़ा आराम कर लूँ ....
    वैसे ही उसे याद आता था :- कि शेर उसे
    दस बोरी अखरोट देगा - गिलहरी फिर
    काम पर लग जाती !



    किसानों से जुड़ी सभी खबरों के लिए click करे :-


    गिलहरी जब दूसरे गिलहरीयों को खेलते -
    कूदते  देखती थी तो उसकी भी इच्छा होती
    थी कि मैं भी enjoy करूँ !
    पर उसे अखरोट याद आ जाता था !
    और वो फिर काम पर लग जाती !

    शेर कभी - कभी उसे दूसरे शेर के पास
    भी काम करने के लिये भेज देता था !

    ऐसा नहीं कि शेर उसे अखरोट नहीं देना
    चाहता था , शेर बहुत ईमानदार था !

    ऐसे ही समय बीतता रहा....

    एक दिन ऐसा भी आया जब जंगल के
    राजा शेर ने गिलहरी को दस बोरी अखरोट
    दे कर आजाद कर दिया !

    गिलहरी अखरोट के पास बैठ कर सोचने
    लगी कि......अब अखरोट हमारे किस काम के ?
    पूरी जिन्दगी काम करते - करते दांत तो घिस
    गये, इसे खाउंगी कैसे !
    😢😢

    दोस्तों! यह कहानी आज जीवन की हकीकत
    बन चुकी है !

    इन्सान अपनी इच्छाओं का त्याग करता है,
    और पूरी जिन्दगी नौकरी में बिता देता है !
    60 वर्ष की उम्र जब वो रिटायर होता है
    तो उसे उसका फंड मिलता है !

    तब तक जनरेशन बदल चुकी होती है, परिवार
    को चलाने वाला मुखिया बदल गया होता है ।
    क्या नये मुखिया को इस बात का अन्दाज़ा
    लग पायेगा कि इस फंड के लिये : -
    कितनी इच्छायें मरी होंगी ?
    कितनी तकलीफें मिली होंगी ?
    कितने सपने टूट गये होंगे ?
    - - - - - - - - - - - - - - - - - - - -
    दोस्तों क्या फायदा ऐसे फंड का जिसे
    पाने के लिये पूरी जिन्दगी लगाई जाये
    और उसका इस्तेमाल खुद न कर सकें !

    "इस धरती पर कोई ऐसा अमीर अभी
    तक पैदा नहीं हुआ जो बीते हुए समय
    को खरीद सके, भले ही कितना भी धन क्यों न कमा लिया हो।
    समय बहुत मूल्यवान है समय का आनंद ले !
    TIME IS MONEY UTILIZE AND ENJOY IT😊

    कोई टिप्पणी नहीं

    Next post

    दो हंसों की कहानी (The Story of Two Swans) ;- बोद्ध दंतकथाएँ

    The Story of Two Swans ;- दो हंसों की कहानी     मानसरोवर, आज जो चीन में स्थित है, कभी ठमानस-सरोवर' के नाम से विश्वविख्यात था और उसमें रह...

    Post Top Ad

    Botam

    Botam ads