Thursday, April 17.

Header Ads

राजा और मूर्ख बंदर ( The King and the Foolish Monkey ) :- पंचतंत्र

PicsArt_06-02-09.03.40


मूर्ख बन्दर

किसी राजा के राजमहल में एक बन्दर सेवक के रुप में रहता था । वह राजा का बहुत विश्वास-पात्र और भक्त था । अन्तःपुर में भी वह बेरोक-टोक जा सकता था ।


एक दिन जब राजा सो रहा था और बन्दर पंखा झल रहा था तो बन्दर ने देखा, एक मक्खी बार-बार राजा की छाती पर बैठ जाती थी । पंखे से बार-बार हटाने पर भी वह मानती नहीं थी, उड़कर फिर वहीं बैठी जाती थी ।

बन्दर को क्रोध आ गया । उसने पंखा छोड़ कर हाथ में तलवार ले ली; और इस बार जब मक्खी राजा की छाती पर बैठी तो उसने पूरे बल से मक्खी पर तलवार मार दि।
मक्खी तो उड़ गई, किन्तु राजा की छाती तलवार की चोट से दो टुकडे़ हो गई । राजा मर गया ।

"इसीलिए मूर्ख मित्र की अपेक्षा विद्वान्‌ शत्रु  ज्यादा अच्छा होता है।"

कोई टिप्पणी नहीं

Next post

दो हंसों की कहानी (The Story of Two Swans) ;- बोद्ध दंतकथाएँ

The Story of Two Swans ;- दो हंसों की कहानी     मानसरोवर, आज जो चीन में स्थित है, कभी ठमानस-सरोवर' के नाम से विश्वविख्यात था और उसमें रह...

images%20(1)%20(16)

Post Top Ad

Botam