Header Ads

  • Breaking News

    सियार बना न्यायाधीश (Jackal becomes judge) जातक कथाएँ :-


    किसी नदी के तटवर्ती वन में एक सियार अपनी पत्नी के साथ रहता था। एक दिन उसकी पत्नी ने रोहित (लोहित/रोहू) मछली खाने की इच्छा व्यक्त की। सियार उससे बहुत प्यार करता था। अपनी पत्नी को उसी दिन रोहित मछली खिलाने का वायदा कर, सियार नदी के तीर पर उचित अवसर की तलाश में टहलने लगा।

    थोड़ी देर में सियार ने अनुतीरचारी और गंभीरचारी नाम के दो ऊदबिलाव मछलियों के घात में नदी के एक किनारे बैठे पाया। तभी एक विशालकाय रोहित मछली नदी के ठीक किनारे दुम हिलाती नज़र आई। बिना समय खोये गंभीरचारी ने नदी में छलांग लगाई और मछली की दुम को कस कर पकड़ लिया। किन्तु मछली का वजन उससे कहीं ज्यादा था। वह उसे ही खींच कर नदी के नीचे ले जाने लगी। तब गंभीरचारी ने अनुतीरचारी को आवाज लगा बुला लिया। फिर दोनों ही मित्रों ने बड़ा जोर लगा कर किसी तरह मछली को तट पर ला पटक दिया और उसे मार डाला। मछली के मारे जाने के बाद दोनों में विवाद खड़ा हो गया कि मछली का कौन सा भाग किसके पास जाएगा।

    सियार जो अब तक दूर से ही सारी घटना को देख रहा था। तत्काल दोनों ही ऊदबिलावों के समक्ष प्रकट हुआ और उसने न्यायाधीश बनने का प्रस्ताव रखा। ऊदबिलावों ने उसकी सलाह मान ली और उसे अपना न्यायाधीश मान लिया। न्याय करते हुए सियार ने मछली के सिर और पूँछ अलग कर दिये और कहा -

    "जाये पूँछ अनुतीरचारी को,
    गंभीरचारी पाये सिर,
    शेष मिले न्यायाधीश को,
    जिसे मिलता है शुल्क।"

    सियार फिर मछली के धड़ को लेकर बड़े आराम से अपनी पत्नी के पास चला गया।

    दु:ख और पश्चाताप के साथ तब दोनों ऊदबिलावों ने अपनी आँखे नीची कर कहा-

    "नहीं लड़ते अगर हम, तो पाते पूरी मछली,
    लड़ लिये तो ले गया, सियार हमारी मछली,
    और छोड़ गया हमारे लिए,
    यह छोटा-सा सिर; और सूखी पुच्छी।"

    घटना-स्थल के समीप ही एक पेड़ था जिसके पक्षी ने तब यह गायन किया -

    "होती है लड़ाई जब शुरु,
    लोग तलाशते हैं मध्यस्थ,
    जो बनता है उनका नेता,
    लोगों की समपत्ति है लगती तब चुकने,
    किन्तु लगते हैं नेताओं के पेट फूलने,
    और भर जाती हैं उनकी तिज़ोरियाँ।"

    इस कहानी से हमे शिक्षा मिलती है :-
    कोई भी समस्या हो, उसका समाधान आपस में मिल-बैठकर निकालना चाहिए । किसी तीसरे की मध्यस्थता तभी स्वीकारनी चाहिए, जब आपसी रजामंदी ना हो पाए , विरले ही ऐसे होते हैं, जो निस्वार्थ मदद करते हैं। याद रखें! आपसी फूट से सदैव हानि होती है !

    कोई टिप्पणी नहीं

    Next post

    दो हंसों की कहानी (The Story of Two Swans) ;- बोद्ध दंतकथाएँ

    The Story of Two Swans ;- दो हंसों की कहानी     मानसरोवर, आज जो चीन में स्थित है, कभी ठमानस-सरोवर' के नाम से विश्वविख्यात था और उसमें रह...

    Post Top Ad

    Botam

    Botam ads